Punjab के इस IPS अधिकारी को तेलंगाना सरकार ने दी बडी जिम्मेदारी
पढिये कौन सा अहम पद संभालेगे
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब के आईपीएस अधिकारी को तेलंगाना सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आईपीएस आफिसर विक्रमजीत सिंह दुग्गल को तेलंगाना सरकार ने आई.जी. प्रमोट किया है।
विक्रमजीत सिंह पंजाब के अबोहर से हैं और अमृतसर में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं तथा कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजे जाने के पीछे इनका हाथ रहा है। विक्रमजीत सिंह को तेलंगाना सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। वह एस.एस.पी. रूरल अमृतसर एस.एस.पी. पटियाला और डी.आई.जी. पटियाला रेंज में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।