टीवी-फिल्म एक्टर रोनित रॉय करेंगे Saif Ali Khan की सुरक्षा
पूरे परिवार को मिलेगी 24*7 सिक्योरिटी
चंडीगढ़, 22 जनवरी (विश्ववार्ता) फिल्म स्टार सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खान ने अब अभिनेता रोनित रॉय की सुरक्षा फर्म की सेवाएं ली हैं। एक्टर के अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पहले सैफ की बिल्डिंग के मेन गेट और गलियारे में CCTV नहीं था लेकिन घर के बाहर CCTV कैमरे इंस्टॉल इंस्टॉल कराए गए हैं. साथ ही सैफ ने अपना सिक्योरिटी फर्म भी बदल दिया है।
मुंबई पुलिस ने ठाणे से मोहम्मद शहजाद के रूप में पहचाने गए आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि संदिग्ध बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है।