Ludhiana के नए मेयर की घोषणा
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर भी नियुक्त
पढ़िए किसे मिली जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 20 जनवरी (विश्ववार्ता) लुधियाना में आज नए मेयर की घोषणा कर दी गई है। इंद्रजीत कौर को लुधियाना का मेयर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही राकेश पाराशर को वरिष्ठ उप महापौर तथा प्रिंस जौहर को उप महापौर नियुक्त किया गया है। इससे पहले चर्चा थी कि पार्टी निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, मनिंदर कौर घुमन और अमृत वर्षा में से किसी को चुन सकती है। अब इंद्रजीत कौर के नाम पर मुहर लग गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीनों को बधाई दी है।