Punjab Weather Update: अधिकतर जिलो मे 2 नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय
आने वाले तीन दिनो मे बारिश होने की संभावना
ठंड का रहेगा कहर जारी
चंडीगढ़, 20 जनवरी (विश्ववार्ता) मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब में फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसके चलते 21 से 23 तारीख तक बारिश की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन आसमान साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों में 2 नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हुए हैं। इसके चलते 21 जनवरी से 23 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है। इन दिनों में पंजाब के कई में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, पटियाला, संगरूर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, फरीदकोट, मुक्तसर, मलेरकोटला, फाजिल्का, फिरोजपुर और मोगा में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।