Mahakumb मेले में लगी भीषण आग…
मोदी ने योगी से की बात
कुंभ मेले में आग से हुआ भारी नुकसान
चंडीगढ़, 20 जनवरी (विश्ववार्ता) प्रयागराज के कुंभ मेले में भीषण आग लगने से लगभग 500 टेंट जलकर राख हो गए। आग इतनी भयानक थी कि लपटें पुल से भी ऊंची उठ रही थीं. दो सिलेंडर ब्लास्ट की भी सूचना है। NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम कर रही हैं. फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर मौजूद है। वहीं अब पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। जिसके बाद सीएम योगी ने घटनास्थल के बारे में जानकारी दी
बता दें कि केंद्रीय अस्पताल से 10 डॉक्टरों को इमरजेंसी में बुलाया गया है। इसके साथ ही एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि सीएम योगी खुद घटना का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके है। उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद है। सीएम योगी ने इस घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।