PM modi ने मन की बात में स्वामी विवेकानंद का किया जिक्र
मोदी बोले- हमें विकास के साथ विरासत को सहेजना है
देश के पहले प्राइवेट स्पेसशिप का किया जिक्र
कह दी ये बड़ी बात
चंडीगढ़, 19 जनवरी (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 118वें एपिसोड में महाकुंभ और रामलला का जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात में स्वामी विवेकानंद को नमन किया। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के पैशन और डेडिकेशन को प्रेरणास्पद बताया। उन्होंने कहा, ‘स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जिस व्यक्ति में अपने आइडिया को लेकर जुनून होता है, वही अपने लक्ष्य को हासिल कर पाता है।
उन्होंने कहा- महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आते हैं। यह सामाजिक समरसता का ऐसा संगम है, जहां जात-पात, ऊंच-नीच से परे लोग एक-दूसरे के साथ पवित्र स्नान करते हैं। भंडारों में भोजन और प्रसाद लेते हैं।