महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक की तारीख तय
संगम में डुबकी लगायेंगे सीएम और मंत्री
अहम फैसलों पर लग सकती मुहर
चंडीगढ़, 19 जनवरी (विश्ववार्ता) महाकुंभ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा कर अब तक कई करोड़ लोग पुण्य लाभ ले चुके हैं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रिमंडल वहां जाने की तैयारी कर रहा है, जानकारी के अनुसार 22 जनवरी को योगी कैबिनेट की बैठक महाकुंभ में होने जा रही है, बताया जा रहा है कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी संगम में डुबकी लगायेंगे, प्रयागराज प्रशासन में कैबिनेट बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रयागराज में कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक की थी और अब 144 साल बाद प्रयागराज में आये महाकुंभ के अवसर पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक करने जा रहे है, पहले भीड़ को देखते हुए बैठक को लेकर संशय था लेकिन शनिवार को अधिकारियों ने 22 जनवरी को इसे आयोजित करने की जानकारी दी , बैठक में कई अहम् फैसलों पर मुहर लगने की उम्मीद है।
बता दें महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हुआ है और ये 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें अब तक करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले X एकाउंट पर की पोस्ट में ये आंकड़ा 7 करोड़ से अधिक बताया था जो दिनों में और बढ़ गया होगा।