Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान
शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, शमी की भी वापसी
चंडीगढ़, 18 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम, जिसका ऐलान शनिवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बीसीसीआई मुख्यालय पर किया, इंग्लैंड के खिलाफ पहले होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में भी वही टीम खेलेगी। हालांकि इसमें केवल एक बदलाव देखने को मिला है।
भारत 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की मेज़बानी करेगा। चूंकि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए अभी सुनिश्चित नहीं है, इसलिए हर्षित राणा को तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा करते वक्त बताया कि शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही टीम के उपकप्तान होंगे। शुभमन वनडे विश्व कप 2023 टीम का भी हिस्सा थे। चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है। इनमें नए चेहरे सिर्फ यशस्वी जायवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।