Haryana CM सैनी का बडा ऐलान
हरियाणा के बुजुर्ग अब फ्री में जा पाएंगे महाकुंभ, सरकार उठाएगी सारा खर्चा
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) प्रयागराज मे महाकुंभ का मेला जारी है और इसी बीचं हरियाणा सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को फ्री में लेकर जाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत इस योजना का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया। वह सरकार के 100 दिन के कामों की समीक्षा के लिए बुलाई गई रिव्यू मीटिंग ले रहे थे।
इस बात की जानकारी खुद नायब सिंह सैनी लोगों के बीच रखते हुए नजर आए हैं। सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर कहा कि चंडीगढ़ में प्रदेश के प्रशासनिक सचिवों के साथ नॉन-स्टॉप सरकार के 100 दिनों में हुए कामकाज की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अब प्रदेश के गरीब परिवार के बुजुर्ग परिवार वाोलं को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में मौजूद महाकुंभ तीर्थ के दर्शन करवाए जाएंगे।
इसके अलावा नयाब सिंह सैनी आगे अपने एक्स पोस्ट में लिखा,’ सभी अधिकारी ष्टरू अनाउंसमेंट पोर्टल को निरंतर अपडेट करना सुनिश्चित करें और अपने-अपने विभागों में ‘सिटिजऩ चार्टर’ पर विशेष फोकस करते हुए इसे गंभीरता से लागू करें। टीम हरियाणा द्वारा जन संवाद के माध्यम से आये सभी कार्यों को अधिकारी गंभीरता से लेकर उनका समाधान करें। प्रशासनिक सचिव अपने-अपने अधीन विभागों में औचक निरीक्षण करें ताकि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो। सभी अधिकारी संकल्प पत्र अनुसार अपने सम्बंधित विभाग में जनहित की योजनाओं की रचना करते हुए जल्द से जल्द इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। आमजन की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता व तत्परता से करें, देरी होने पर जवाबदेही तय की जाएग