पाकिस्तान के पूर्व PM Imran Khan को लेकर आया कोर्ट का बडा फैसला
सुनाई इतने साल की सजा
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें अब और बढ़ गई हैं। पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार विरोधी अदालत ने उन्हें भूमि भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में 14 साल की सजा सुनाई है। यह मामला उनके और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ है। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर की गैरीसन जेल में शुक्रवार को यह फैसला सुनाया गया, जिसके बाद इमरान खान की राजनीतिक और कानूनी स्थिति और जटिल हो गई है।
इमरान खान पर 10 लाख रुपये और उनकी पत्नी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर वे दोनों जुर्माना नहीं भर पाते हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री को छह महीने और बुशरा को तीन महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।