Kisan Andolan : jagjit singh dallewal का आमरण अनशन आज 53वें दिन भी जारी
20 किलो वजन घटा; स्वास्थ्य गंभीर
डल्लेवाल के समर्थन में 111 और किसान भूख हड़ताल पर
पूर्व ADGP जसकरन सिंह व नरिंदर भार्गव खनौरी पहुंच जाना डल्लेवाल का हाल
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्व वार्ता) पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल आज (शुक्रवार) 53वें दिन में प्रवेश कर गई है। डल्लेवाल की तबीयत खराब है, उन्हें बोलने में भी दिक्कत होती है। 53 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे डल्लेवालका वजन 20 किलो कम हो गया है। जिस समय डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे थे, उस समय उनका वजन 86 किलो 900 ग्राम था, जबकि अब यह घटकर 66 किलो 400 ग्राम रह गया है।
किसान आंदोलन
इसके साथ ही डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पर 111 लोगों द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। आज पंजाब पुलिस के अधिकारी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और जगजीत सिंह दल्लेवाल और उनके साथ बैठे 111 किसानों का हालचाल जाना। पूर्व एडीजीपी जसकरण सिंह और नरिंदर भार्गव ने भूख हड़ताल पर बैठे किसानों से बातचीत की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे से भी बात की।
गौरतलब है कि किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वे 21 जनवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इस समूह में 101 किसान शामिल होंगे। केंद्र सरकार अभी भी बातचीत के मूड में नहीं है, इसलिए हम आंदोलन को और तेज करेंगे।