e
Delhi Assembly Elections : नामांकन की आखिरी तारीख आज
अब तक कुल इतने उम्मीदवारो ने भरा नामाकंन
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है. अब तक 70 सीटों के लिए कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी।
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। मतदान की तारीख 5 फरवरी और गिनती की तारीख 8 फरवरी है। कल तक 841 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 500 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिससे 70 विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 841 हो गई है। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन (सीईओ) अधिकारी ने यह जानकारी दी।