Punjab News: इस जिले मे आज है छुट्टी, सभी स्कूलो के साथ बंद रहेगें ये संस्थान भी
डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी ने जारी किये निर्देश
चंडीगढ़, 17 जनवरी (विश्ववार्ता) पंजाब में एक और छुट्टी का ऐलान हो गया है। जानकारी के अनुसार सर्व प्रथम कूका आंदोलन के महान शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए 17 जनवरी यानि आज जिला मलेरकोटला में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी द्वारा जिले के सरकारी, अर्धसरकारी दफ्तरों, निजी स्कूलों, शिक्षण संस्थानों, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, बैंकों आदि में छुट्टी का ऐलान किया गया है। लोग कूका आंदोलन के महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग सकें इसके चलते ये फैसला लिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों, यूनिवर्सिटी, बोर्डों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में परीक्षा चल रही है उन पर यह कानून लागू नहीं होंगे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत में लगाए गए आरोपों के सत्यापन के दौरान वे सही पाए गए हैं क्योंकि उन्हें मौखिक साक्ष्य के साथ-साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है। इस सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर उक्त आरोपी नरिंदर कुमार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को कल सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा तथा इस संबंध में आगे की जांच जारी है।