8th Pay Commission: मोदी का सरकारी कर्मचारियों को दिया नए साल का बड़ा तोहफा
मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्ववार्ता) नए साल में केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी देने का एलान कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है।
दरअसल, सातवें वेतन आयोग का टर्म साल 2026 में समाप्त हो रहा है. ऐसे में सरकार ने आठवें वेतन आयोग की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी हैं. कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके लिए राज्य सरकारें, PSU आदि से विचार-विमर्श किया जाएगा.आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों के नाम का भी जल्द ही ऐलान कर दिया जाएगा।
बता दें कि 7वां पे कमीशन 2016 में गठित हुआ था. कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा, ऐसे में समय रहते सुझाव, सिफारिशें आदि के लिए इसका गठन जल्द करने का फैसला लिया गया है.