Breaking News:बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी
चंडीगढ़, 16 जनवरी (विश्ववार्ता): बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में बरी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया और खालिदा की 10 साल की सजा को निलंबित कर दिया।
79 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी। मुख्य न्यायाधीश डॉ. सैयद रायफत की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस पर फैसला सुनाया। अदालत ने अपने फैसले के पीछे खालिदा और अन्य के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई को कारण बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खालिदा जिया के अलावा बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान और अन्य को भी रिहा कर दिया गया है। इन सभी को जिया अनाथालय ट्रस्ट घोटाले से संबंधित मामले में दोषी पाया गया था।