किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर supreme court में हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट मांगी
डल्लेवाल 51 दिनों से हैं भूख हड़ताल पर
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) : जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज supreme court में सुनवाई हुई, जिस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से दल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 51 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दल्लेवाल के स्वास्थ्य से संबंधित सभी पिछली और वर्तमान मेडिकल रिपोर्ट उन्हें दी जानी चाहिए। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एनके सिंह की पीठ के समक्ष पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि दल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में प्रगति हो रही है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से दल्लेवाल के स्वास्थ्य से जुड़ी पिछली और मौजूदा रिपोर्ट मांगी है। मामले की अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी।