BSP सुप्रीमो मायावती का आज 69वां जन्मदिन
CM योगी और अखिलेश ने दी जन्मदिन की बधाईयां
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) बसपा सुप्रीमो मायावती जन्मदिन है। वह आज 69 साल की हो जाएगी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरिद्वार में हैं। उन्होंने मायावती को जन्मदिन की बधाई दी। सीएम योगी ने भी मायावती को बधाई दी। कहा-प्रभु श्रीराम की कृपा आप पर बनी रहे। आप दीर्घायु और स्वस्थ्य हो।
वहीं मायावती माल एवेन्यू स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रदेश के राजनीतिक हालात पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के लिए संदेश जारी करेंगी। इसके बाद वह अपनी पुस्तक “मेरे संघर्षमय जीवन वह बसपा मुवमेंट का सफरनामा” का भाग 20 के हिंदी और अंग्रेजी संस्करण का विमोचन भी करेंगी।