हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल पर हिमाचल में रेप की FIR
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर पुलिस थाना के तहत धारा 376 के तहत मामला दर्ज हुआ है। दिसंबर, 2024 को उनके खिलाफ गैंगरेप के आरोप में FIR दर्ज हुई थी जिसकी जानकारी अब सामने आई है ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये FIR हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर, 2024 को दर्ज की गई थी। इसके मुताबिक मोहन लाल बडोली पर दिल्ली की एक युवती से गैंगरेप का आरोप है. पीड़िता ने उनके और सिंगर रॉकी मित्तल पर मामला दर्ज कराया था. बडोली ने इन आरोपों का खंडन कर उन्हें ‘निराधार’ बताया है।
वहीं, महिला को दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि इन्होंने मेरी अश्लील वीडियो और फोटो भी लीं। महिला ने बताया कि करीब दो महीने पहले उन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया जहां हमारे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की।