किसान नेता जगजीत सिंह Dallewal मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्व वार्ता) हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। दल्लेवाल की हालत गंभीर है, उन्हें पानी पीने में भी दिक्कत हो रही है। मंगलवार को पटियाला से सरकारी डॉक्टरों की एक टीम ने दल्लेवाल की जांच की।
दल्लेवाल के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके अलावा खनौरी बॉर्डर पर आज दोपहर 2 बजे 111 किसान भूख हड़ताल शुरू करेंगे।