Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की एक और सूची
देखें किसे कहां से मिला टिकट
चंडीगढ़, 15 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। जिसमें मुंडका विधानसक्षा क्षेत्र के लिए धर्मपाल लाकड़ा और किराड़ी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह को टिकट दिया है।
र्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ इस विधानसभा चुनाव में पटेल नगर से मैदान में उतरेंगी। कांग्रेस ने उन्हें यहां से भाजपा के राजकुमार आनंद के मुकाबले प्रत्याशी बनाया है।पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह को मॉडल टाउन और पूर्व विधायक भीष्म शर्मा को एक बार फिर घोंडा से टिकट दिया गया है। ओखला से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खां की बेटी अरीबा खान को आप प्रत्याशी अमातुल्लाह खान के सामने उतारा गया है। नामांकन की अंतिम तारीख (17 जनवरी) नजदीक आते देख कांग्रेस ने मंगलवार देर शाम अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें कुल 16 उम्मीदवार घोषित किए हैं। एक सीट गोकलपुर (एससी) से उम्मीदवार को बदला गया है।