पंजाब के एक और युवक की मौत का कारण बना चाइनीज मांझा
दो दिन पहले कटा था गला,पीजीआई चंडीगढ मे हारा जिंदगी की बाजी
प्रशासन ने लोगों से की अपील
चंडीगढ़, 14 जनवरी (विश्व वार्ता) जालंधर में आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कटने के बाद मौत हो गई। घटना दो दिन पहले की है। 45 वर्षीय हरप्रीत सिंह काम से घर लौट रहा था और चाइनीज डोर की चपेट में आने से उसकी गर्दन की नस कट गई थी।
हालत नाजुक होने के बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।
दो दिन पहले जब हरप्रीत अपनी मोटरसाइकिल से आदमपुर से वापस अपने गांव सरोबाद जा रहा था तो अचानक सडक़ पर इस युवक की गर्दन पर चाईना डोर लगने से गहरा घाव हो गया, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़ा था। राहगीरों ने व्यक्ति को आदमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया, जहां युवक जिंदगी की जंग हार गया।
प्रशासन ने लोगों से की अपील
जिला कलेक्टर ने बताया कि चीनी मांझा अत्यधिक धारदार और बिजली का सुचालक होता है, जिससे पक्षियों और इंसानों को गंभीर चोटें लगने का खतरा होता है. यह दोपहिया वाहन चालकों, राहगीरों और पतंग उड़ाने वालों के लिए जानलेवा हो सकता है. विद्युत तारों के संपर्क में आने पर यह विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न कर सकता है और पतंग उड़ाने वालों को भी गंभीर चोट पहुंचा सकता है. सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक सभी प्रकार की पतंगबाजी पर भी पूर्ण प्रतिबंध है. प्लास्टिक और अन्य सिंथेटिक पदार्थ से बने मांझे का निर्माण, विपणन और उपयोग भी प्रतिबंधित है. आदेश की अवहेलना करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन आमजन से अपील करता है कि पतंगबाजी के दौरान चीनी मांझे और खतरनाक सामग्रियों से निर्मित मांझे का उपयोग न केवल पक्षियों और जानवरों के लिए बल्कि मानव जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है, इसका उपयोग न करें. आमजन इस आदेश का पालन करें और मकर संक्रांति मनाए.