Punjab News: अगले 24 घंटों में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ
इन 11 जिलो में घने कोहरे व शीतलहर का अलर्ट जारी
चंडीगढ़, 14 जनवरी (विश्ववार्ता) आज पंजाब में धूप खिली हुई है, लेकिन हाल ही में हुई बारिश के कारण पंजाबियों को ठंड से राहत नहीं मिली है। मौसम विभाग ने पंजाब में अगले 24 घंटों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है और दृश्यता 50 मीटर से कम रहने की संभावना है तथा ठंड भी बढऩे का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है। अब दो दिन बाद पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। विभाग ने आज 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलरेकटोला में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा चंडीगढ़ में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
रविवार को सुबह 8.30 बजे के बाद पटियाला में 5 मिमी. फतेहगढ़ साहिब में 11 मिमी, मोहाली में 4 मिमी, रोपड़ में 1 मिमी तथा संगरूर, रूपनगर, होशियारपुर और बरनाला में 0.5 मिमी बारिश हुई। 13 और 14 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते 15 और 16 जनवरी को पंजाब के मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी।