यूपी की संगम नगरी में Maha Kumbh Mela का दिव्य और भव्य आगाज
60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम तट पर लगाई डूबकी
महाकुम्भ की दिव्यता देख श्रद्धालु हुए मुग्ध
सुरक्षा में 37 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
पीएम मोदी, सीएम योगी ने दी बधाई
चंडीगढ़, 13 जनवरी (विश्ववार्ता)यूपी की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दिव्य और भव्य आगाज हो चुका है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुरू हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा, और इस बार इसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, विविधता, और एकता का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
144 वर्षों में एक बार आने वाला यह दुर्लभ खगोलीय संयोग महाकुंभ को और भी विशेष बनाता है। आधी रात को संगम पर लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ता रेला, तिल रखने की जगह न बचने की स्थिति, और त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाते लोग, यह सब एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करते हैं। गंगा, यमुना और ‘रहस्यमय’ सरस्वती का संगम केवल जल का मिलन नहीं, बल्कि विभिन्न संस्कृतियों, विचारों और परंपराओं का महामिलन है।
संगम घाट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला। साउथ कोरिया से आए यू-ट्यूबर दल महाकुम्भ के विभिन्न शॉट्स को अपने कैमरे से कैप्चर करते दिखे तो जापान से आए पर्यटक महाकुम्भ में अपार जनसैलाब को देखकर स्थानीय गाइडों से जानकारी लेते दिखे। रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से आए सनातनी श्रद्धालुओं ने सोमवार को आस्था और एकता के इस महापर्व का साक्षात्कार करने के साथ ही पुण्य की डुबकी भी लगाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए कहा कि पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. उन्होंने आस्था और संस्कृति से जुड़े महाकुंभ के शुभारंभ पर प्रयागराज पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव सभी लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।
यूपी के मुख्यमंत्री ने एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कहा कि आज से प्रयागराज में विश्व के विशालतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का शुभारंभ हो रहा है. महाकुम्भ उत्सव को अनेकता में एकता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने आस्था और आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा कि मा गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें।