दिल्ली चुनाव 2025: कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की तीसरी गारंटी
बेरोजगार युवाओं को हर महीने मिलेंगे कुल इतने हजार रूपये
चंडीगढ़, 12 जनवरी (विश्व वार्ता) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रविवार (12 जनवरी) को अपनी तीसरी गारंटी जारी कर दी है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि आगामी चुनाव में अगर पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी।
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने युवा उड़ान योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हमने बहुत सोझ-समझकर ‘युवा उड़ान योजना’ पेश की है। ये योजना उन शिक्षित युवाओं के लिए है, जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, क्योंकि आज दिल्ली में नशाखोरी बहुत बड़ी समस्या है। हम युवा उड़ान योजना के जरिए युवाओं को एक दिशा देना चाहते हैं। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8,500 रुपए मिलेंगे। हमारी सरकार की कोशिश रहेगी कि युवाओं का स्किल डेवलपमेंट भी हो,ताकि स्किल के मुताबिक उन्हें रोजगार मिल सके।