कैलिफोर्निया में आग ने मचाया मौत का ताडंव
इतने लोगो को ले चुकी है मौत के आगोश मे आग
अब तक एक लाख लोग बेघर
शहर मे जीवन हुआ अस्त व्यस्त, पूरा शहर हुआ ठप
चंडीगढ़, 12 जनवरी (विश्ववार्ता) कैलिफोर्निया के जंगलों में बीते छह दिनों से आग धधक रही है जोकि लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। ऐसा आग का ताडंव देखकर हर जगह कोहराम मचा हुआ है। तेज़ हवाओं और सूखे पेड़ों के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया है। आग से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग लापता हैं। एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स निवासी केनेथ ने बताया, ‘हमें इलाका खाली करना पड़ा, इसलिए हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरा शहर ठप है, लेकिन कम से कम हम अभी भी जीवित हैं।‘ वर्तमान में, लॉस एंजिल्स काउंटी के छह जंगलों की आग अभी भी जल रही है, जिससे लगभग 36,000 एकड़ जमीन राख हो गई। इस आग ने पैलिसेड्स इलाके में अब तक 21,300 एकड़ से अधिक भूमि को जला दिया है और 5,300 से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचाया है।
इस आपदा से निपटने के लिए मेक्सिको से दमकलकर्मी बुलाए गए हैं। लॉस एंजिल्स और आसपास के क्षेत्रों में आग के कारण हालात और भी बिगड़ रहे हैं। तेज हवा से आग और तेजी से फैल रही है। फिलहाल 80 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। अनुमान है कि यह रफ्तार अगले 12 घंटों में और बढ़ सकती है। आइए, जानते हैं कि अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगल की इस आग ने कैसे तबाही मचाकर रख दी है।
बता दें कि बवंडर आग की लपटों को ऊंचाई पर ले जाता है। इसकी वजह से आग तेजी से फैलती है। फायरनैडो की वजह से आग के नई जगहों पर फैलने का डर है। इसके साथ ही फायरनैडो से निकलने वाली जहरीली गैस भी लोगों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।