पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान
पांच खिलाड़ी हुए बाहर, शमी की वापसी
चंडीगढ़, 12 जनवरी (विश्ववार्ता) इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी हुई है।
ऋषभ पंत और केएल राहुल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सूर्यकुमार यादव के हाथ में टीम इंडिया की कमान होगी। ओपनर के तौर पर टीम में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को चुना गया है. जबकि मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को रखा गया है।
जितेश शर्मा की जगह ध्रुव जुरेल की टीम में एंट्री हुई है। स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रमनदीप सिंह की जगह शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा भी टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। ये दोनों गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। हैरानी की बात यह है कि इस टीम में शिवम दुबे और रियान पराग को मौका नहीं मिला है। वहीं, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।