Punjab Weather: शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी
राज्य भर में यैलो अलर्ट घोषित
इसके मुताबिक हाईवे पर वाहनों को चलाते समय सावधानी अपनाने की जरूरत है। लोहड़ी के बाद धुंध से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की भी संभावना बनी हुई है। इससे पहले राज्य में कई स्थानों पर 12 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है, जिससे झमाझम बारिश पड़ने के आसार है। यानि आज से 12 तारीख तक बारिश की संभावना बन रही है।
मौसम वैज्ञानियों की मानें तो अलावा सुबह के समय धुंध छाने से विजिबिलिटी कम होगी जिसके चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित होगी। इसके चलते सड़क परिवहन का इस्तेमाल करने वालों को सावधानी अपनाने की जरूरत है।