Punjab News: शिरोमणि अकाली दल कार्यसमिति की बैठक आज
सुखबीर बादल के इस्तीफे पर हो सकता है फैसला
चंडीगढ़, 10 जनवरी (विश्व वार्ता) शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने आज शिरोमणि अकाली दल की कार्यसमिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज 10 जनवरी को दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। इसमें शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर फैसला लिया जाएगा और अन्य मामलों पर भी चर्चा की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पार्टी कार्यसमिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर चर्चा के अलावा पार्टी के सदस्यता भर्ती कार्यक्रम और राज्य के सामने मौजूद अन्य मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा।