जम्मू-कश्मीर के लिए होने वाला है ऐतिहासिक दिन
अहम जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
जानिए इसकी अहमियत
चंडीगढ़, 10 जनवरी (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को गांदरबल जिले में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कर सकते हैं।। इसके लिए समारोह स्थल और टनल के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को सौंपा गया है। टनल के मल्टी टीयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सुरक्षित और सुचारु उद्घाटन के लिए सुरक्षा उपायों की जमीनी स्तर पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सुरंग के निर्माण पर 2378 करोड़ की लागत आई है। इसका निर्माण पूरा हो चुका है, इसके वाहनों के लिए खुलते ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सोनमर्ग तक सदाबहार सड़क संपर्क बहाल हो जाएगा। इससे घंटों का सफर 15 मिनट में पूरा हो सकेगा। इसके बाद जोजि ला सुरंग और बनने से लद्दाख तक सदाबहार मार्ग तैयार हो जाएगा। फिलहाल जोजि ला सुरंग का निर्माण जारी है।
हालांकि, उनका यह दौरा मौसम पर निर्भर रहेगा, क्योंकि मौसम विभाग ने वर्षा-बर्फबारी की संभावना जताई है। यह सुरंग श्रीनगर से लद्दाख के बीच सदाबहार यातायात की बहाली के लिए महत्वपूर्ण है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार एसपीजी का दल गुरुवार को श्रीनगर पहुंच रहा है। यह दल जम्मू-कश्मीर पुलिस के समन्वय से पीएम के कश्मीर दौरे का सुरक्षाचक्र तैयार करेगा।