HMPV वायरस को लेकर पंजाब में दिशा निर्देश जारी
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बच्चों और बुजुर्गों के लिए आदेश जारी
चंडीगढ़, 8 जनवरी (विश्ववार्ता) भारत सरकार ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV)के मामलों को लेकर देश के सभी राज्यों में निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है. इसको लेकर पंजाब का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की अपील की है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इस बीमारी से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा- राज्य सरकार केंद्र के संपर्क में है और वायरस के प्रसार के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। पंजाब में अभी तक इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. इतना ही नहीं, उन्होंने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी है।