अरविंद केजरीवाल ने किया सोशल मीडिया पर दावा
‘आने वाले दिनों में मनीष सिसोदिया पर होगी CBI की रेड’
चंडीगढ़, 7 जनवरी (विश्ववार्ता) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर एक दावा किया है। उनके अनुसार मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड हो सकती है। केजरीवाल ने इसे बीजेपी की बौखलाहट का नतीजा बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के कारण इस तरह की कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है।
केजरीवाल ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं पर रेड होगी। अब मेरे विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया जी के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है, और ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा हैं। अभी तक उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। ‘आप’ एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।”
https://x.com/ArvindKejriwal/status/1876230609841873103?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876230609841873103%7Ctwgr%5Eeb51e4343fd84cee63ddf8d1db1d8ab04d63ef81%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdainiksaveratimes.com%2Fbig-1%2Fdelhi-election-cbi-will-raid-manish-sisodias-house%2F