अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान को मार गिराने के लिए पुतिन ने मांगी माफी
ड्रोन हमलों के कारण हुई घटना
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (विश्ववार्ता) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से विमान के दुर्घटनाग्रस्त की घटना को लेकर माफी मांगी है। इस माफी से ये साफ हो गया कि विमान में कोई पक्षी नहीं टकराया था बल्कि उस पर रूस ने गलती से हमला कर दिया था. यह दुर्घटना बुधवार को कजाकिस्तान के एक्टाऊ शहर के पास हुई थी, जब विमान ने दक्षिणी रूस से अपनी दिशा बदली थी. जहां रूस को यूक्रेनी ड्रोनों के हमले की सूचना मिली और विमान को रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली ने निशाना बना लिया। इस दुर्घटना में कम से कम 38 लोगों की जान चली गई थी।
रूस की क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा कि पुतिन ने इस घटना के लिए अलीयेव से माफी मांगी है. उन्होंने इसे ‘रूसी हवाई क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार दिया. पुतिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. क्रेमलिन के मुताबिक, ग्रोजनी में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय किया गया था.।