पंजाब किसान नेता डल्लेवाल को लेकर सामने आई बड़ी खबर
अनशन कर रहे डल्लेवाल कल सुप्रीम कोर्ट से जुड़ेंगे ऑनलाइन
उनकी जिंदगी हमारी प्राथमिकता सुप्रीम कोर्ट
चंडीगढ़, 27 दिसंबर (विश्ववार्ता) किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 32 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को दी गई मेडिकल मदद जारी रखी जानी चाहिए. ऐसा लगता है कि पंजाब सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से कल रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने कहा- ”किसी की जिंदगी दांव पर है, पंजाब सरकार को इसे गंभीरता से लेना होगा। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम कल सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगजीत डल्लेवाल से भी बात करेंगे. उसके बाद हम ऑर्डर देंगे.’ कोर्ट की पहली प्राथमिकता उनकी जिंदगी है. पंजाब सरकार कल रिपोर्ट पेश करे।