National News: PM मोदी आज इस राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात
सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जो राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य योजना के तहत देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों को सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लाखों किसान परिवारों को लाभ होगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी और पुलिस की 500 टुकड़ियां मोर्चा संभालेंगी।