अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आज
बीजेपी मना रही सुशासन दिवस
चंडीगढ़, 25 दिसंबर (विश्ववार्ता) भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर आज विभिन्न कार्यक्रमों होंगे। अटल बिहारी वाजपेजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी समेत कई नेता सदैव अटल स्मारक पर इकठ्ठा होंगे इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली. उन्हें साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला ने बताया कि जन्म शताब्दी को राज्य सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
https://x.com/myogiadityanath/status/1871721737659834446?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871721737659834446%7Ctwgr%5E4efbee44418c762dc3672bb4cbe444e0cc2a9150%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Fup-uttarakhand%2Flucknow%2Flive-updates%2Fatal-bihari-vajpayee-100th-birth-anniversary-live-updates-uttar-pradesh-on-sushasan-diwas-christmas%2F2573338