Himachal प्रदेश में बर्फबारी का कहर,174 सड़कों पर यातायात बंद
बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित
यातायात व बिजली आपूर्ति पर असर
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (विश्ववार्ता): हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी रुक-रुक कर बर्फबारी जारी है। शिमला के कुफ़री, नारकंडा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी के कारण कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई सड़कों पर बर्फबारी के कारण यातायात ठप हो गया है, जिससे भारी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 174 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला जिला में सबसे ज्यादा 89 सड़कों पर यातायात प्रभावित है, जबकि किन्नौर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों में भी कई सड़कें बंद हैं।
सीजन की दूसरी बर्फबारी का बड़ा असर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिला है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश भर में 130 सडक़ें और दो नेशनल हाइवे बाधित हो गए हैं। शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सडक़ें बाधित रहीं,जबकि चंडीगढ़ से शिमला और बिलासपुर धर्मशाला से शिमला मार्ग पूरी तरह से खुला है। इसके अलावा चंबा के पांगी में एक, कांगड़ा में छह, कुल्लू में एक, लाहुल-स्पीति में दो सडक़ें और दो एनएच पर ब्रेक लग गई है। इसके अलावा ऊना में तीन सडक़ें भू-स्खलन की वजह से बंद हुई है। सडक़ बंद होने की वजह से इन सभी इलाकों में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।