Chandigarh Police के कुल इतने DSP के कार्यभार मे फेरबदल
चंडीगढ़, 24 दिसंबर (विश्ववार्ता):चंडीगढ़ पुलिस विभाग में 5 DSP के कार्यभार में फेरबदल किया गया है। इनमें कुछ डीएसपी का लोड कम किया गया है, जबकि कुछ को नया कार्यभार सौंपा है। एसपी सिटी मंजीत श्योराण ने मुख्यालय से जारी आदेशों में ऑपरेशन सेल का कार्यभार अब डीएसपी विकास श्योकंद को सौंपा है।
यह कार्यभार पहले DSP पी अभिनंदन के पास था। उन्हें अब मुख्यालय, ईओडब्ल्यू और डीसीएचजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। DSP विकास श्योकंद को ट्रैफिक में लगाए गए हैं और ऑपरेशन सेल का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। डीएसपी ए वेंकटेश को चार चार्ज दिए गए थे। उनको राहत देते हुए डीएसपी मुख्यालय और डीएसपी डीसीएचजी का चार्ज हटा दिया है। अब वह DSP विजिलेंस, साइबर और आईटी का कार्यभार देखेंगे।
DSP धीरज कुमार को ट्रैफिक से क्राइम में लगाया है। इनके पास एएनटीएफ और पीसीसी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। DSP विजय सिंह को एसडीपीओ नार्थ ईस्ट का स्थायी प्रभारी बनाया है। DSP लक्ष्य पांडेय को ट्रैफिक में लगाया गया है और इसके अलावा आईआरबी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।