Haryana के नए एडवोकेट जनरल हुए नियुक्त, सरकार ने जारी किए आदेश
वरिष्ठ एडवोकेट बलदेव महाजन की लेगे जगह
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता): बडी खबर सामने आ रही है कि परविंदर सिंह चौहान haryana के नए एडवोकेट जनरल बनाए गए हैं। haryana सरकार की ओर से इस बाबत आर्डर जारी कर दिए गए हैं। परविंदर सिंह चौहान की नियुक्ति वरिष्ठ एडवोकेट बलदेव महाजन के जगह हुई है। 70 वर्षीय महाजन को नवंबर 2014 में नियुक्त किया गया था। पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी माने जाने वाले महाजन एक दशक तक इस पद पर रहे हैं।