Panchkula में सनसनीखेज वारदात
लड़की समेत तीन की गोली मारकर हत्या
पुलिस जांच में जुटी
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता): पंचकूला के सल्तनत होटल में जन्मदिन की पार्टी मनाने आए तीन दोस्तों की गोली लगने से मौत हो गई। होटल के बाहर पार्किंग में कार सवार तीनों दोस्तों पर अचानक कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते रात में तीनों की हत्या कर दी गई।
इटियोस कार में तीन युवक आए और गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे दी गई। पुलिस ने तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।पुलिस टीम घटना की जानकारी जुटाने में लगी है. मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. मृतक विक्की को 7 से 8 गोलियां मारी गई थीं. पुलिस इस मामले को पुरानी रंजिश मान रही है।
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पंचकुला हिमाद्री कौशिक सिविल अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि दिल्ली से विक्की नाम का युवक अपने दोस्त और भतीजे के साथ यहां आया था. तीनों की मौत गोली लगने से हुई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक विक्की अपने दोस्त और भतीजे के साथ पार्किंग में खड़ा था. इसी बीच एक इटियोस कार आई और उसमें से तीन युवक भाग निकले। उन्होंने तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीनों को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.