Haryana में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
IPS सौरभ सिंह बने सीआईडी चीफ
आलोक मित्तल को मिली ये जिम्मेदारी
चंडीगढ़, 23 दिसंबर (विश्ववार्ता): हरियाणा में नई सरकार के गठन के बाद से पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल जारी है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए सीआईडी चीफ को बदल दिया। यहां पर IPS सौरभ सिंह को CID चीफ और आईपीएस आलोक मित्तल को ADGP एंटी करप्शन ब्यूरो नियुक्त किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक होते हुए पुलिस आयुक्त पंचकूला, आईजी अपराध, सुरक्षा और आईआरबी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी। अक्टूबर में उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नति के बाद नवंबर में फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त बनाया गया था। उनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में होती है, जिससे सीआईडी की कार्यप्रणाली में बदलाव आना तय माना जा रहा है।
वहीं, IAS सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य एवं एविएशन विभाग के साथ चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव IAS अफसर अशोक खेमका को अनिल विज के महकमे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। IAS अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर और उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव, IAS अधिकारी श्यामल मिश्रा को हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद व गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था।
हरियाणा सरकार ने सौजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, ए श्री निवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी नियुक्त किया था।