जर्मनी के क्रिसमस मार्केट पर हमला
मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में भीड़-भाड़ वाले एक क्रिसमस बाजार में हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इसकी जानकारी राज्य के गवर्नर ने दी। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सैक्सोनी-एनहाल्ट के गवर्नर रेनर हसेलॉफ ने यह भी बताया कि शुक्रवार शाम को एक सऊदी चिकित्सक ने जानबूझकर अपनी काली बीएमडब्ल्यू बाजार में घुसा दी और कुल 200 से अधिक लोगों को रौंद दिया। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था। इस घटना में 68 लोग घायल हुए थे।
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चर्च के बाहर मोमबत्तियां जलाकर और फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। कई लोग वहां रोते हुए देखे गए। 2016 में एक क्रिसमस मार्केट पर हुए हमले के गवाह बने बर्लिन के एक चर्च कोयर ने ‘अमेजिंग ग्रेस’ भजन गाकर अपनी प्रार्थना की।