कुवैत में भारतीयों को पीएम मोदी का संबोधन
मेरे सामने यहां मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है-PM Modi
मैं आप सभी को क्रिसमस, न्यू ईयर की बधाई देता हूं
चंडीगढ़, 22 दिसंबर (विश्ववार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कुवैत के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे. पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे है. PM मोदी ने कहा कि कुवैत की कंपनियों के लिए भारत निवेश का डेस्टिनेशन है। कोरोना काल में भी भारत-कुवैत ने एक-दूसरे की मदद की। कुवैत भारत का बहुत अहम पार्टनर है। हम 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाएंगे. भारत के लोग न्यू कुवैत बनाने में लगे हुए हैं. कुवैत आना मेरे लिए बहुत यादगार है. भारत के डॉक्टर और नर्स कुवैत की ताकत है।
PM मोदी ने कहा कि भारत के पास दुनिया की स्किल डिमांड पूरी करने की शक्ति है. आज का भारत नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा. भारत के प्रयासों से दुनिया को लाभ मिल रहा है। कई दशकों तक भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. कुवैत की हर जरूरत पूरी करने के लिए भारत खड़ा है. भविष्य का भारत दुनिया को दिशा दिखाएगा. भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है।
सबके दिल में भारत माता की जय की गूंज:
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि मैं एक अलग ही अपनापन और गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं. लग रहा मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। सबके दिल में भारत माता की जय की गूंज. मैं आप सभी को क्रिसमस, न्यू ईयर की बधाई देता हूं 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया. भारतीय PM को कुवैत आने में 4 दशक लग गए. आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास।