Uttarakhand के धारचूला में भीषण लैंडस्लाइड से हाइवे हुआ बंद
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (विश्ववार्ता) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में लैंडस्लाइड की घटना हुई है. जिसके कारण नेशनल हाईवे बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से दोनों और दर्जन वाहन फंस गए हैं. हाईवे से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है. जानकारी के अनुसार धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर ये लैंडस्लाइड हुई है और पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे बंद हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ दरक रहा था उस दौरान कोई वाहन यह से गुजर नहीं रहा था।
बता दे कि अचानक पहाड़ी दरकने से नेशनल हाइवे जीरो प्वाइंट के पास बंद हो गया है. भूस्खलन का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह का पहाड़ का एक हिस्सा धूल के गुबार के साथ गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. जिस वक्त लैंडस्लाइड की घटना हुई उस वक्त हाईवे पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. लैंडस्लाइड की सूचना पर बचाव दल टीम मौके पर पहुंची और हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया. धारचूला तवाघाट नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड की वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है।