पंजाब के मोहाली में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी, राहत व बचाव कार्य जोरो पर
कई लोगो के दबे होने की आंशका
चंडीगढ़, 21 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब के मोहाली में शनिवार शाम को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिर गई। मलबे में 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस-प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जोरो पर है। NDRF की टीम भी पहुंच गई है। एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।
आसपास के स्थानीय लोग और मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन टीम द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। एंबुलेंस गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं हैं। जिससे घायलों को जल्द से जल्द से नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचाया जा सके।
इमारत में जिम भी चल रहा था
इमारत के इस हादसे को लेकर अभी ज्यादा साफ तौर से जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। लेकिन शुरुवाती जानकारी में यह पता चला है कि, इस इमारत में जिम भी चल रहा था। जिस वक्त यह हादसा हुआ है। उस दौरान जिम में लोगों की मौजूद होने की आशंका जताई गई है।
मोहाली में इमारत कैसे गिरी?
मोहाली में इमारत गिरने का इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ? मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। लेकिन सबसे पहला काम इमारत के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है। हालांकि, बताया जा रहा है कि, बगल में बेसमेंट खुदाई से हादसा हुआ है। गहरी खुदाई होने से इमारत की नींव कमजोर हुई। जिसके चलते इमारत ढह गई।