दुखद: कैंसर के खिलाफ लड़ाई में बिबेक पांगेनी की हार, हुआ निधन
सोशल मीडिया में एक तरह से शोक की लहर
बीमारी में पत्नी ने थामा था हाथ,लोगों के लिए ऐसे बने थे प्रेरणा
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी कैंसर से जंग हार गए. अमेरिका में उनका निधन हो गया है. पिछले काफी वक्त से ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के मुकाबिक, उन्हें स्टेज 3 ब्रेन कैंसर था. पंगेनी के निधन से सोशल मीडिया में एक तरह से शोक की लहर है. नेपाल के रहने वाले पंगेनी अपने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए लाखों फैंस के दिलों में जगह बना लिए थे. इसमें उनकी पत्नी सृजना सुवेदी का भी बहुत बड़ा रोल था. दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते थे
विवेक पंगेनी ने ब्रेन ट्यूमर और कैंसर के खिलाफ एक लंबी जंग लड़ी. वह स्टेज 3 ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे और इस दौरान उन्होंने अपनी पूरी बीमारी की यात्रा को सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की. उनकी कहानियां और संघर्ष लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गए थे. वह न केवल अपनी बीमारी से लड़ते रहे, बल्कि अपनी इंस्टाग्राम रील्स के जरिए अपने संघर्ष और आत्मविश्वास को भी अपने फॉलोअर्स के साथ साझा करते रहे.
विवेक पंगेनी ने अपने इंस्टाग्राम रील्स से कैंसर के इलाज के दौरान अपने व्यक्तिगत अनुभव और संघर्ष को बेझिजक होकर साझा किया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन वीडियो क्लिप्स में वह अपने इलाज के दौरान के छोटे-छोटे पलों को दिखाते थे, जिनमें उनका आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति साफ झलकती थी. ये वीडियोज न केवल उनके फॉलोअर्स को प्रभावित करते थे, बल्कि लाखों लोगों को यह सीखने को मिलता था कि मुश्किलों के बावजूद कैसे जीवन को जीना चाहिए.
विवेक का यह संघर्ष और उनका आत्मविश्वास लोगों को यह सिखाता था कि बीमारी चाहे जैसी भी हो, हिम्मत और विश्वास के साथ किसी भी समस्या का सामना किया जा सकता है. उनकी शेयर की गई वीडियो क्लिप्स ने लाखों लोगों को मानसिक रूप से मजबूती दी और प्रेरित किया.