राजस्थान के जयपुर में हुआ बहुत भयावह हादसा
अब तक इतने लोग जिंदा जले
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता)राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह बहुत भयावह हादसा हुआ है। यहां अजमेर हाईवे पर एक CNG टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग ने लगभग 40 गाड़ियों को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि, एक ट्रक के साथ सीएनजी गैस से भरे इस टैंकर की टक्कर हुई. जिसके बाद गैस टैंकर फट गया और आग फैल गई। आग का तांडव इस कदर था कि, करीब 200 मीटर का एरिया आग का गोला बना हुआ था.
अब तक 5 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे
टैंकर ब्लास्ट के बाद जहां आग की चपेट में आने से 40 के करीब गाड़ियां जल गईं तो वहीं कई लोग भी बुरी तरह से आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में अब तक 5 लोग जिंदा जल गए हैं और 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज़्यादातर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
एक-एक कर जलती गईं गाड़ियां, बसें भी जलीं
टैंकर ब्लास्ट के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि, आसपास मौजूद या वहां से गुजर रहे लोग कुछ समझ ही नहीं पाये और चपेट में आ गए। ब्लास्ट के बाद देखते ही देखते एक-एक कर गाड़ियां जलती चली गईं। इस दौरान दूर-दूर तक तेज आवाजें भी सुनी गईं। हादसे के दौरान वहां से गुजर रहीं जहां कई कारें आग की चपेट में आईं तो वहीं बसों और ट्रकों सहित अन्य वाहन भी आग में जल गए।