भीम राव अंबेडकर मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच आज पंजाब राज्यपाल से मिलेगे आप नेता
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता) इस समय पूरे देश मे डॉ. बाबा साहिब भीम राव अंबेडकर पर दिए गए बयान गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में बयान को लेकर पूरी तरह से राजनीति गर्माई हुई है। इसी मामले को लेकर आज सत्ताधारी आम आदमी पार्टी का डेलिगेशन पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात करेगा।
कांग्रेस पार्टी अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर आज देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पार्टी सभी राज्यों के राजभवन तक मार्च निकाल रही है। कांग्रेस SC विभाग के चेयरमैन राजेश लिलोथिया ने अमित शाह के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।