अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल से मिले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
किसानों के अंदर नाराजगी है- दीपेंद्र हुड्डा
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (विश्ववार्ता)हरियाणा के रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे बीजेपी को नहीं रोका जाता, तो सविधान को बदला भी जाता। बाबा साहब के नाम से बीजेपी को तकलीफ है।
रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब को मानने वाली पार्टी है। बीजेपी झूठ बोलने की राजनीती करती है ये पूरा देश जानता है। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के बारे मे जो कहा वो अस्वीकार्य है। बीजेपी के नेताओं की बात जुबान पर अब आ ही गई। बीजेपी को ही क्यू किसानों से बेहरूखी है। लंबा आंदोलन चलना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश के किसानों के अंदर नाराजगी है। सरकार को जगजीत डल्ले वाल के आमरण अनशन को खत्म कराना चाहिए। सरकार को अपने अहंकार को छोड़ना चाहिए। किसानों के प्रति सरकार को सहन शिलता दिखानी चाहिए। आमरण अनशन को खत्म करने की सरकार कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा किसान अपनी जायज मांगों को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रहे है। सरकार को किसानों से तुरंत बातचीत करनी चाहिए।