Punjab के इस जिले मे हुआ भयानक हादसा
यूरिया से भरे ट्रक मे लगी आग, मचा हडकंप
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) पंजाब में भयानक हादसे की सूचना मिली है। लुधियाना में दिल्ली रोड ट्रांसपोर्ट नगर फ्लाईओवर पर एक ट्रक पलट गया और देखते ही देखते उसमें भयानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक दिल्ली रोड से जालंधर की ओर जा रहा था, तभी ट्रक का टायर फटने से ट्रक असंतुलित हो गया और फ्लाई ओवर पर पलट गया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि, घटना के बाद से ड्राइवर मौके से भाग गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।