पंजाब के कृषि मंत्री के साथ किसानों की अहम बैठक शुुरू
चंडीगढ़, 19 दिसंबर (विश्ववार्ता) कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि विपणन नीति के मसौदे पर सरकार आज किसानों और अन्य कृषि विशेषज्ञों के साथ बैठक शुरू हो गई है।
यह बैठक कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के नेतृत्व में होगी. बैठक चंडीगढ़ के पंजाब भवन में होगी. यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसके अलावा सरकार कानूनी विशेषज्ञों से भी सुझाव ले रही है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का वक्त मांगा था. हालांकि, केंद्र सरकार ने 25 नवंबर को ड्राफ्ट जारी कर एक हफ्ते के अंदर सुझाव मांगे थे